बरसात का पानी कालोनी में घुटने घुटने भर गया और वह फिल्मी गाना "बरसात में हमसे मिले तुम सजन तुमसे मिले हम" व्यर्थ हो गया तो नगरनिगम जाकर निवेदन किया कि वे अलर्ट घोषित करदें ताकि नगर के कर्मचारी अलर्ट हो जायें और पानी के निकास की व्यवस्था करदें। वे नाराज होकर बोले पिछली साल ही तो आपकी कालोनी के लिये अलर्ट घोषित किया गया था । आपको कुछ काम तो है नहीं चले आते हो मुंह उठाये ,और आपको पानी से दिक्कत क्या होरही है। हमने निवेदन किया कि सर सडक दिखाई नहीं देती है । बोले -क्यों देखना चाहते हो सडक ? निवेदन किया कि सडक मे जगह जगह गडढे होरहे है जब वे दिखाई नहीं देंगे तो उनसे बच कर कैसे चलेंगे। बोले -गडढे दिखने लगेंगे तो फिर आजाना कि अलर्ट घोषित करके गडढे भरवा दो।हमें और भी कोई काम है या नहीं या फिर आपका ही काम करते रहे। और आप तो बहुत अच्छी स्थिति में हो , दूसरी कालोनियों में तो कमर कमर पानी भरा हुआ है वे तो नहीं आये शिकायत करने आप बडे जागरुक नागरिक बने हुये है।
खैर साहब किसी तरह पानी के निकास की व्यवस्था तो हो गई परन्तु पुन पानी बरसने तक कालोनी की सडक की "आज रपट जायें तो हमे न उठइयो " वाली स्थिति बनी रहीं ।
प्यारी अंग्रेजी भाषा में एक बहुत प्यारा सा ,दुलारा सा शब्द है ’अलर्ट ’ जो हम होश सम्हाला है तब से(:यदि वास्तव में सम्हाला हो तो:) सुनते आरहे है, जिसके हिन्दी शब्दकोष में भी बहुत प्यारे प्यारे दुलारे दुलारे पर्यायवाची शब्द हमें मिल सकते है मसलन फुर्तीला ,चौकन्ना, तेज, प्रसन्नवदन, जागरुक, सतर्क, आदि इत्यादि।
शब्दकोष में हाइअलर्ट शब्द उपलब्ध नही हो सका । परन्तु प्यारे शब्दों के साथ 'कुछ' लगाने की आवश्यकता हमेशा महसूस की गई जिसे हम विशेषण भी कह सकते हैं की प्रथा बहुत प्राचीन होने से,यथा महान आत्मा, महान पुरुष तो इस अलर्ट के साथ भी एक विशेषण लगाया गया, महान चौकन्ना ,महान जागरुक । चूंकि अलर्ट अंग्रेज़ी का शब्द है तो इसके साथ महान के बदले में हाई का प्रयोग किया गया ।
हाइ अलर्ट होता नहीं है इसे घोषित किया जाता है। इस महान अलर्ट को कब घोषित किया जाना है यह महापुरुष ही तय करते है। जब कोई घटना घटित होजाती है तो इसे घोषित कर दिया जाता है। फिर यह हाइ अलर्ट घीरे धीरे या एकदम कब लो- अलर्ट में परिवर्तित हो जाता है इसका पता ही नहीं चलता । जब पुन हाई अलर्ट घोषित होता है तब पता चलता है कि यह हाइ अलर्ट ,लो अलर्ट हो चुका था । स्वभाविक ही है यदि हाइ अलर्ट चल ही रहा होता तो फिर मोस्ट हाई अलर्ट होना चाहिये था । और चूंकि जब पुन हाई अलर्ट घोषित किया गया है तो इसका अर्थ यही है कि हाइ अलर्ट लो अलर्ट में परिवर्तित हो चुका था ।
यदि अलर्ट का अर्थ जागरुक या सावधान से लगाया जाये तो स्वाभाविक है कि हमेशा कोई भी सावधान नहीं रह सकता उसे विश्राम की आवश्यकता होती है।
अति सर्वत्र वर्जयेत का सिध्दान्त भी लागू होता है जो अति करता है उसकी जगह या तो अस्पताल है या फिर तिहाड।
बचपन मे बच्चे शैतानी करते है दिनभर उधम किया करते है मां चिल्लाती रहती है परन्तु जैसे ही बाप घर में आता है हाइ अलर्ट घोषित हो जाता है। इसी तरह की कुछ कार्यालयों की भी स्थिति होती है।अत कुछ हद तक अलर्ट के लिये बाप बॉस ,बाढ और बरसात का आना जरुरी है। लेकिन अलर्ट होता है इन सब आने के बाद ही। यदि बाढ आने के पहले ही बाढ का इन्तजाम कर लिया तो ?, अब्बल तो बाढ आयेगी ही नहीं और अगर आ भी गई तो कर क्या लेगी । फिर अलर्ट और हाइ अलर्ट का मलतब ही क्या रह जायेगा । अत इस शब्द की सार्थकता बनाये रखने के लिये आवश्यक है कि बाढ , बाप और बॉस और बरसात के आने का इन्तजार किया जाये।
Thursday, July 14, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
16 comments:
Ab to bomb blasts ke baad kaa alert hai! High alert!
कुछ होते ही जैसे ही महापुरुषों के विजिट की स्थति बनती है, अलर्ट और हाई महापुरुषों के रक्षार्थ मुस्तैदी से आकार सावधान की मुद्रा में तबतक के लिए खड़े हो जाते हैं,जबतक दौरा संपन्न न हो जाए और महान पुरुष सकुशल अपने गंतब्य को न पहुँच जाएँ...
एक बार महापुरुष सुरक्षा घेरे में पहुंचे नहीं कि सांस रोके आजू बाजू सावधान की मुद्रा में खड़े हाई और अलर्ट रोके सांस को छोड़ते एक दुसरे से उधार मांग हथेली में खैनी रगड़ते दो दिशा में अपने अपने घर को निकल लेते हैं...
भाई जी ,नमस्कार ...
शिकायत,मिन्नत,सच्चाई और व्यंग का संगम ...
अब आप का काम हो जाये !
शुभकामनायें !
achha likha hai
High-Alert... It has become so common these days that it has lost it profoundness and ppl don't take it much seriously
बात सही है - आज के व्यंग्य पर हंस भी नहीं सकते - बम फ़टने के बाद ही अलर्ट क्यों होता है, पहले क्यों नहीं?
हमारे देश में जब कोई हादसा हो जाता है उसके बाद कड़ी सुरक्षा का प्रबंध किया जाता है! इस बोम्ब ब्लास्ट में कितने मासूम लोगों की जान चली गयी! बढ़िया पोस्ट!
मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
http://seawave-babli.blogspot.com/
http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/
इंतज़ार करते हैं अगली बार का. क्या करें... इस पोस्ट पर तो हंसी आकर ही नहीं आई.
अलर्ट कर दिया तो आपकी जिम्मेदारी हो गयी कैसे भारतवासी है आपको यह भी नही मालूम :)
हर जगह आपका लेख फिट बैठता है .पटना की तो पहचान ही हो गयी है ..बरसाती अलर्ट
अलर्ट कर दिया आपकी पोस्ट ने भी. धन्यवाद.
:-)
ये हाई एलर्ट हर बार किसी दंगे या टेरेरिस्ट हमले के बाद भी आता है .. हर बार और हाई और हाई ... पता नहीं कितना हाई हो सकता है ...
अब 'हाई अलर्ट' का मतलब तो कुछ ऐसा हो गया है जैसे;
स्त्री के गर्भधारण के पश्चात पुरुष द्वारा गर्भनिरोधक संसाधनों का इस्तेमाल करना।
सुंदर...
बहुत खूब ...मेरी रचना भी देखे .......
कृपया अपने विचार शेयर करें।
http://authorehsaas.blogspot.in/
कृपया अपने विचार शेयर करें।
Post a Comment