हाइकू या हायकूं का नियम पता चला पहली और तीसरी लाइन में पांच और दूसरी में सात अक्षर होने चाहिए /हाइकू लिखा (५)जैसा निदेश मिला (७) पालन किया (५) /कोशिश की /
(१)
पोंछा लगाया
अदा की अदा हुई
काम का काम
(२)
तू तू न मैं मैं
कोई चार्म नहीं है
ऐसे जीने में
(३)
कविता सुनी
समझ
में न आई
वीन बजाई
(४)
जमीन पैसा
मार दिया बूढी को
डायन जो थी
Tuesday, November 25, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
हाइकु क्या
पाँच सात पाँच में
पूरी दुनिया
वकील साब नमस्ते....आपको क्या लगता है वो पोस्ट के आखिरी में शमशेर जी की वो बच्चों वाली कविता मैंने कहाँ से टेपी...नया ग्यानोदय से ही तो है.
कैसे हैं?बड़े दिनों से कुछ नया नहीं लगाया है आपने.
Post a Comment