Tuesday, November 25, 2008

हाय क्यूं

हाइकू या हायकूं का नियम पता चला पहली और तीसरी लाइन में पांच और दूसरी में सात अक्षर होने चाहिए /हाइकू लिखा (५)जैसा निदेश मिला (७) पालन किया (५) /कोशिश की /
(१)
पोंछा लगाया
अदा की अदा हुई
काम का काम


(२)
तू तू न मैं मैं
कोई चार्म नहीं है
ऐसे जीने में

(३)
कविता सुनी
समझ
में न आई
वीन बजाई
(४)
जमीन पैसा
मार दिया बूढी को
डायन जो थी

2 comments:

ss said...

हाइकु क्या
पाँच सात पाँच में
पूरी दुनिया

गौतम राजऋषि said...

वकील साब नमस्ते....आपको क्या लगता है वो पोस्ट के आखिरी में शमशेर जी की वो बच्चों वाली कविता मैंने कहाँ से टेपी...नया ग्यानोदय से ही तो है.
कैसे हैं?बड़े दिनों से कुछ नया नहीं लगाया है आपने.